सहजनवां के पास रोड ऑक्सीडेंट में एक महिला की मौत

567

सहजनवां।

Advertisement

आज सुबह गोरखपुर लखनऊ राज्यमार्ग पर सहजनवां के पास एक महिला की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां स्थित जीरो प्वाईंट कलेसर के पास हुआ रोड एक्सीडेंट।एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से महिला की हुयी दर्दनाक मौत।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कार्यवाही में जुट गई हैं।