समाजसेवा के नाम पर समाजसेवी या एनजीओ क्या वाकई समाज की सेवा कर रहे हैं?

2249

समाजसेवा और समाजसेवी ये दो शब्द अपने आप में बहुत कुछ बताते हैं,समाजसेवा मतलब समाज मे लोगो की सेवा करना और सेवा करने वाले ही को कहते है समाजसेवी।

Advertisement

आज हम समाजसेवा और समाजसेवी पर सवाल इसलिए खड़ा कर रहे क्योंकि कहीं ऐसा तो नहीं कि शहर में समाजसेवा के आड़ में कुछ और ही हो रहा हो।हम सभी की इच्छा होती हैं कि समाज के लिए कुछ करे परन्तु समाजसेवा करने के लिए जज्बा हिम्मत और जूनून होना चाहिए और यह पुण्य कार्य सब लोगो के बस कि बात नहीं क्योंकि आज के समय मे इंसान मशीन बनता जा रहा है और उसका जीवन में बस एक ही लक्ष्य है पैसे कमाकर बड़े बड़े इमारतें खड़ा करना या फिर कम से कम इतना तो कमा ही ले की सुकून से जी ले।आइये अब हम आपको इसी समाज के दूसरे वर्ग की बात बताते हैं,जो असहाय है और दो टाइम के भोजन के लिए तरसता है और उसके बच्चे सड़क पर भीग मांगते है और वह इसी समाज के मुख्य धारा से कट जाते है और अपने आप को उपेक्षित महसूस करते है।इनकी मदद करने के लिए बहुतों के हाथ भी बढ़ते है जैसे व्यपारी वर्ग और समाज के संभ्रात लोगो के। लेकिन उनके पास टाइम नहीं होता की इन दुखियो की मदद कर सके इसीलिए कुछ हाथ इस तरह का बढ़ता है इन गरिबो और उनके बच्चो के लिए जिनके पास समाज सेवा की ललक तो होती है लेकिन धन आड़े आ जाता है,या सीधा कहा जाए तो व्यापारी वर्ग या जो भी समाजसेवा करना चाहता है परन्तु समय के अभाव में वो पैसे किसी एनजीओ या समाजसेवी को दे देता है।आपको बताते चले जितने समाजसेवी या एनजीओ से जुड़े लोग हैं वो व्यापारियों और डॉक्टरों से मिलते है और बताते है कि इनकी कैसे असहाय लोगो की मदद करनी चाहिए और व्यापारी मदद भी करते है अगर वाकई इन व्यपारियो,डॉक्टर,संभ्रात लोगो का पैसा इन समाजसेवियो के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुचता है तो यह बहुत ही पुनित कार्य होता।लेकिन अगर इसको आय का एक जरिया यही कथित समाजसेवी बना ले तो इनकी मदद करने वालो लोगो सहित जरूरतमंदों को भी धक्का लगेगा।’गोरखपुर लाइव’ ने सीएम सिटी के शहर में कुछ ऐसे समाजसेवियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो कुछ तो सही में समाज सेवा कर रहे है और पर कुछ सिर्फ नाम और पैसे के लिए यह कार्य कर रहे है और यही उनका पेशा है।गोरखपुर लाइव जल्द ही इन कथित समाजसेवियों का काला चिट्ठा खोलेगा जोकि समाजसेवा के नाम पर अपनी सेवा करने और धनउगाई के काम मे लगे हुए हैं।