सत्ता के लोभी या जनता के सेवक? अब सपा का साथ छोड़ निषाद पार्टी पहुँची योगी के पास…

668

कहते है सत्ता ऐसी चीज है जिसके लिए कोई भी कुछ भी किसी भी हद तक जा सकता है या गिर सकता है शायद किसी ने सही कहावत कही है कि एवरीथिंग इज फेयर इन लव, वार एंड पॉलिटिक्स तभी तो देखिए न हाल ही बड़े धूम धाम से सपा का दामन थामने वाली निषाद पार्टी अब सपा की गोदी छोड़ बीजेपी की गोदी में बैठने को तैयार है। चुनाव से पहले ही संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ कर अब बीजेपी जॉइन करने के मूड में दिख रहे है। सूत्रों की माने तो कल औपचारिक तौर पर निषाद पार्टी बीजेपी में शामिल हो जाएगी। संजय निषाद ने आज देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि कल दोनो पार्टियों के बीच समझौता हो सकता है। लेकिन कहीं न कहीं ये सवाल भी उठता है ना केवल निषाद बल्कि बीजेपी पर भी कि कल तक एक दूसरे के खिलाफ और सत्ता के लिए एक हो गए। खैर जनता को समझना होगा कि कौन प्रत्याशी या कौन पार्टी उनके हित के लिए है और देश के विकास के लिए है। एक बात तो तय है कि अगर दोनों पार्टियों में गठबंधन होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बीजेपी के तरफ से कौन उम्मीदवार होगा और क्या मौजदा सांसद प्रवीण निषाद को दुबारा मौका मिलेगा या फिर बीजेपी किसी और को देगी मौका…

Advertisement