सकुशल संपन्न हुई बीकॉम की संयुक्त प्रवेश परीक्षा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों महाविद्यालयों में बीकॉम प्रवेश के लिए के लिए आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई । सोमवार को इस परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) विवि प्रवेश की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
यह जानकारी देते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो अजेय कुमार गुप्त ने बताया की परीक्षा के लिए गोरखपुर में 10 तथा देवरिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पंजीकृत कुल 6074 अभ्यसर्थियों में से 5372 अभ्यर्थी शामिल हुए। गोरखपुर में 599 तथा देवरिया में 103 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
गोरखपुर में विश्वविद्यालय परिसर के कला संकाय भवन में 3 , गृह विज्ञान विभाग ,मजीठिया भवन, विधि संकाय, हिंदी विभाग ,शिक्षा शास्त्र विभाग तथा वाणिज्य विभाग के पुराने भवन और दिग्विजय नाथ महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया बनाये गये थे जबकि देवरिया में बीआरडी पीजी कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।