परतावल: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर अकेली रह रही महिला के साथ गांव के ही दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने जान बचाने एवं लोक लाज के डर से बात तो छुपा ली लेकिन वह गर्भवती हो गई। कुछ महीनों बाद महिला के सास ससुर को इस बात की जानकारी हो गई जिससे महिला भयभीत हो गयी।
आरोपियों ने महिला का गर्भपात भी करा दिया और शिशू का शव कतरारी पुल के नीचे फेंक दिया जो पुलिस के हाथ लग गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया है।
महिला उक्त आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए श्यामदेउरवां थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थक हार कर महिला ने आइजी जोन गोरखपुर व डीआईजी तथा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।