शोध विनियम 2016 के अनुसार ही अब डीडीयू में होंगे शोध
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आगामी 1 अक्टूबर से शोध प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शोध विनियम 2016 के प्रावधान लागू होंगे। यह निर्णय आज कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया ।
नए प्रावधानों के अनुसार विश्वविद्यालय शोध में प्रवेश के लिए शोध पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा । भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो सुग्रीव नाथ तिवारी को इस पात्रता परीक्षा का समन्वयक नामित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन ने विगत 24 अगस्त को राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्रेषित एक पत्र में यह निर्देशित किया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शोध विनियम 2016 का सम्यक अनुपालन प्रारंभ किया जाए । ज्ञातव्य है कि अभी तक शोध में प्रवेश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शोध विनियम 2009 के प्रावधानों के अंतर्गत हो रहे थे ।