शुरू हुई गोरखपुर से मुंबई की फ्लाइट, पहले ही दिन यात्रियों से फुल हुई फ्लाइट

809
Advertisement

अब गोरखपुर से मुंबई जाने वालों को दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज से गोरखपुर से मुंबई की सीधी हवाई सेवा शुरू हो गयी है. स्पाइस जेट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही उड़ान की तैयारी कर ली थी. एयरपोर्ट निदेशक और स्पाइस जेट के एयरपोर्ट मैनेजर ने एयरपोर्ट परिसर में ही केक काटकर सेवा का शुभारंभ किया. स्पाइस जेट का 189 सीट वाला विमान गोरखपुर से मुंबई के लिए प्रतिदिन उड़ान भरेगा. रविवार को दोपहर 12.15 बजे मुंबई से यात्रियों को लेकर दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. दोपहर बाद 3.15 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होगा. शाम 5.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा. पहले दिन मुंबई से गोरखपुर 185 यात्री आए और गोरखपुर से मुंबई 186 यात्री गए.

Advertisement
Advertisement