शिकायत से नाराज़ लेखपाल ने दिव्यांग को पीटा
महराजगंज: महाराजगंज में कमिश्नर से सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर शिकायत करना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया। इसपर गुस्से में लाल लेखपाल ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी बिच बचाव करने गाँव वाले आये भी तो लेखपाल के गुस्से को देखकर किनारा कस लिये।
यह घटना बीते 16 अप्रैल की है जब मंडलायुक्त जयंत नर्लिकर क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण करने यहां पहुंचे थे। यहां दिव्यांग बिरजू ने उनसे सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसे न तो आवास मिला और न ही शौचालय यहां तक की किसान सम्मान योजना का लाभ भी उसे नहीं मिल रहा। उसकी बातें सुनने के बाद मंडलायुक्त ने लेखपाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी थी। इससे नाराज लेखपाल ने दिव्यांग पर अपना गुस्सा उतार दिया। वीडियो के मुताबिक मंडलायुक्त के जाने के बाद प्राइमरी स्कूल के पास पेड़ के नीचे लेखपाल ने दिव्यांग बिरजू की ट्राइसाइकिल रोक दी। इसके बाद अपशब्दों की बौछार करते हुए उन्होंने उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। दिव्यांग हाथ जोड़कर दया की भीख मांगता रहा लेकिन उन्हें रहम नहीं आई। पास में खडे़ कुछ लोग बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे भी लेखपाल का आक्रोश देखकर पीछे हट गए।
यह कारनामा किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह ने वीडियो की जांच की जिसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी और उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा। एसडीएम निचलौल देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है।