शासन ने की कार्रवाई तो पूर्व सांसद ने लगाया योगी पर जातीय भेदभाव का आरोप

621

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े निर्णय ले रहे हैं वही पार्टी के लोग अपना हित साधने में जुटे हुए हैं जहां यह सफल नहीं हो रहे हैं वहां जातीय भेदभाव का आरोप भी मुख्यमंत्री पर लगा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला आजमगढ़ जिले का है जहां पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कुछ दिन पूर्व योगी सरकार गंभीर आरोप लगाते हुए पिछड़ों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में पिछड़ों का उत्पीड़न हो रहा है जब जमीनी सच्चाई पता चली तो मामले सामने आया क्या अवैध मिट्टी खनन करवा रहे भाजपा नेता पर जब प्रशासन ने डंडा चलाया तो उन्होंने योगी सरकार गंभीर आरोप लगाए।

पूर्व सांसद रमाकांत यादव द्वारा गंभीरपुर क्षेत्र में कराए जा रहे मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की तो सांसद तिलमिला उठे। उन्होंने प्रशासन पर पिछड़ों के पक्ष में बोलने के कारण कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने अवैध खनन बताते हुए पोकलेन मशीन को कब्जे में ले लिया है। मशीन के चालक ने तो पहले पूर्व सांसद का वाहन बताकर पुलिस पर धौस जमाया लेकिन जब पुलिस सख्त हुई तो मौका देख फरार हो गया।

बताते हैं कि पूर्व सांसद ने नेशनल हाइवे निर्माण में सड़क पर गिट्टी डालने का ठेका लिया है। सांसद गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के खराहटी गांव में राजकीय विद्यालय के पास स्थित चारागाह की करीब खाली पड़ी 9 भूमि से आज दोपहर 12 बजे खनन शुरू करा दिये। कुछ ही घंटों में पोकलेन मशीन से करीब 6 ट्रक मिट्टी निकालकर फोरलेन पर डाल दी गयी।

इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई दोनों ने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया जब चालक ने एसडीएम के आदेश का हवाला दिया तो उन्होंने कागजात मांगे कागजात ना होने पर उन्होंने जिलाधिकारी आजमगढ़ को सूचित किया अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आदेश देकर तत्काल प्रभाव से कार्य ठप करा दिया जब इस मामले की जानकारी पूर्व सांसद को हुई थी वह बौखला कर योगी सरकार पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाने लगे