शान्ति पूर्वक ढंग से त्योहार मनाये-नीरज कुमार राय

618

हाटाबाजार.गगहा थाना परिसर मे त्योहारो को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने किया ।

Advertisement

बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आप सभी लोग मिलकर शान्ति पूर्वक ढंग से मनाया। थाना क्षेत्र मुहर्रम त्योहार में अगर कोई भी व्यक्ति खलल डालने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल मुझे थे । उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। वहीं ताजियादारो ने ताजिया को ले जाने वाले रास्ते में आ रही अड़चनों के बारे में भी बताया । ताजियादारो ने बताया कि जमीन लौहरपुर में विद्युत विभाग के पोल व जर्जर तार के कारण ताजिया ले जाने में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक पोल व जर्जर तार बदलने की जहमत विभाग ने नहीं उठाई है । इस अवसर पर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व थाना के एस एस आई संजय सिंह यादव,एस आई गोपाल यादव, योगेश यादव , सुनील कुमार वर्मा,शैलेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल इंदल यादव, राहुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।