ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग उद्घाटन किया गया। 15 अप्रैल तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस खेल में 71 देश हिस्सा ले रहें हैं।
इस प्रतियोगिता में भारत के कुल 221 खिलाड़ी खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। खेलों के शुभारंभ समारोह में भारत की अगुआई रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु कर रहीं हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को उपराष्ट्रपति ने ट्विट कर के अपनी शुभकामनाएं भी दीं
I convey my best wishes to the Indian athletes participating at the Gold Coast 2018 Commonwealth Games. The Games will be a wonderful opportunity to showcase the talent of every athlete. Everyone is cheering for the Indian contingent. #Commonwealth2018 #GC2018 @GC2018 pic.twitter.com/4QffnFNSxf
— Vice-President of India (@VPIndia) April 4, 2018