शातिर बाइक चोर को गोरखनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर।
Advertisement
गोरखनाथ पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो बाइक बरामद किया।पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि एक बाइक उसने अमरुद मंडी से तथा दूसरे बाइक को गोरखनाथ थाना क्षेत्र से चुराया था।एक बाइक उसने छिपा कर एक हॉस्पिटल के स्टैंड में रखा था और बेचने की फ़िराक में था।तभी पुलिस ने अभियुक्त को धरदबोचा जिसमे एक बाइक के गुमशुदी की रिपोर्ट पहले से ही गोरखनाथ थाना में दर्ज थी।यह जानकारी पुलिस ने प्रेसवार्ता कर दी।