बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी बीजेपी की तरफ से देवरिया के उम्मीदवार हो सकते हैं हालांकि पार्टी की शलभ मणि त्रिपाठी के नाम पर अभी मोहर लगाई नहीं गयी है लेकिन सूत्रों की मानें तो देवरिया से शलभ मणि को ही टिकट मिल सकता है।
आपको बता दें कि भाजपा इस बार किसी भी सीट से रिस्क लेने के मूड में नहीं है। हर हाल में वह जिताऊ उम्मीदवार चाहती है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो भाजपा हाईकमान खुद एक एक सीट के समीकरणों को बारीकी से जांच रहा है। सभी सीट पर विभिन्न पहलुओं और विचार के बाद ही टिकट फाइनल किया जा रहा है। ऐसे में कुछ अप्रत्याशित नाम भी सामने आ सकते हैं।