विदेश से लौटने के बाद बीजेपी पर बरसे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव..

586

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विदेश यात्रा से लौटने के बाद एक बार फिर भाजपा के ऊपर हमला बोला हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के कामों का ही शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। हमारी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बलिया तक विस्तार करने की योजना बनाई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे गाजीपुर तक सीमित कर दिया।विदेश यात्रा से गुरुवार को वापस आये अखिलेश यादव का पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए और कहा कि मेट्रो परियोजना को समाजवादी सरकार ने शुरू किया था लेकिन उसका उद्घाटन भाजपा ने किया। गाजियाबाद की एलीवेटेड सड़कों का उद्घाटन भी भाजपा सरकार ने कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा समाजवादी शब्द से चिढ़ तो जताती रही है लेकिन अपनी कोई जनहित की योजना लागू नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि सैमसंग को मोबाइल प्लांट लगाने की जमीन भी समाजवादी सरकार में ही मिली थी। बताया कि यूपी डायल 100 सेवा की प्रशंसा विदेशों में भी हुई थी और समाजवादी सरकार की इस सेवा को भाजपा सरकार ने बदनाम कर दिया।ऐसा नही है कि ये आरोप अखिलेश यादव बीजेपी पर पहली बार लगा रहे हो इससे पहले भी तमाम जगहों पर देखने को मिला हैं कि अखिलेश ने योगी और मोदी सरकार पर हमला करते रहते हैं।

Advertisement