वाहन की ठोकर से टैम्पो पलटा , तीन घायल
हाटाबाजार।
Advertisement
गगहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-29पर स्थित चवरिया गांव के रामूढाबा के पास वाहन की ठौकर से टम्पू पलट जाने से तीन यात्री घायल हो गए। क्षेत्र के कौडीराम से बडहलगंज आ रहा टैम्पो शनिवार करीब 12 बजे चवरिया के पास रामूढाबा के समीप चार पहिया वाहन की ठोकर से पलट जाने कारण तीन लोग घायल हो गए ।