खजनी।
खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा सरयां तिवारी में एक अरुण कुमार नामक मनबढ़ मनचले ने गांव की लडकी के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था।जिसकी सुचना लड़की के परिवार वालो को लगी।जिसपर आज सुबह जैसे ही अरुण कुमार घर गेहू पिसाने के लिए निकला, पहले से घात लगाये बैठे लड़की के परिजन लड़के पर टूट पड़े और जम कर धुनाई कर दी।जिसपर सिरफिरे का सिर फुट गया ,जिसको गांव के लोगो ने आनन फानन में खजनी PHC पहुचाया।जहाँ घायल युवक का इलाज चल रहा है ,घायल युवक अरुण कुमार ने बताया चार लोग मिल कर बहुत मारे है।