Home न्यूज़ लायन एयर हादसा: सभी 189 लोगों के मारे जाने की खबर

लायन एयर हादसा: सभी 189 लोगों के मारे जाने की खबर

इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें विमान के धड़ का कुछ हिस्सा, टूटे स्मार्टफोन, किताबें, बैग नजर आ रहे हैं. पांगकाल एयरपोर्ट पर परिजनों का इंतजार कर रहे लोग एक दूसरे को सांत्वना देने और प्रार्थना करने में जुटे हैं. नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के डेपुटी चीफ नुग्रोहो बुडी विरयांतो का कहना है कि 300 से ज्यादा लोगों को तलाशी के अभियान में लगाया गया है. अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. केवल आईडी कार्ड, सामान और विमान के बिखरे हिस्से ही उनके हाथ आए हैं. विरयांतो से जब हादसे में किसी के बचने की उम्मीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम ईश्वर के किसी चमत्कार के इंतजार में हैं.” विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6:20 पर उड़ान भरी थी और ठीक 13 मिनट के बाद गिर गया. जिस वक्त हादसा हुआ विमान 5,200 फीट की उंचाई पर था. जकार्ता से पांगकाल पेनांग जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आने की बात कही जा रही है. लायन एयर के सीईओ एडवर्ड सिरैत ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है, “यह विमान इससे पहले डेनपासार से सेंगकारेंग(जकार्ता) गया था. उस दौरान उसमें तकनीकी खराबी आई थी जिसे प्रक्रिया के तहत ठीक कर लिया गया था.” एडवर्ड सिरैत ने यह नहीं बताया कि यह गड़बड़ी किस तरह की थी. सीईओ का यह भी कहना है कि पायलट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान वापस लौटाने के लिए कहा गया था.

लायन एयर का कहना है कि उनका नया विमान पेंगकाल पेनांग की उड़ान पर था जिसमें 1 घंटे 10 मिनट लगते. विमान में 181 यात्री थे जिनमें एक शिशु और दो बच्चे भी थे. इसके अलावा चालक दल के कुल 8 सदस्य विमान में मौजूद थे. भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विमान का कैप्टेन भारत का नागरिक था. उनका नाम भव्ये सुनेजा है और उन्हें दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने भारत वापस लौटने की इच्छा जताई थी.

बोइंग 737 मैक्स 8 नाम का यह विमान इसी साल अगस्त में लायन एयर को मिला था और कुछ ही दिनों पहले इसने एयरलाइन के लिए उड़ान भरना शुरू किया. लायन एयर इंडोनेशिया की सबसे तेजी से बढ़ती सस्ती एयरलाइन है. इंडोनेशिया के विमानन जगत के लिए यह हादसा एक बड़ा झटका है. यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इंडोनेशिया की एयरलाइनों पर सुरक्षा कारणों से लगी रोक कुछ ही समय पहले हटाई थी.

Exit mobile version