लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 हजार रुपए) से शुरु होती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह 579 डॉलर(करीब 39,200 रुपए) में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) में घोषित की गई है।
हालांकि कंपनी गुरुवार को भारत में इस फोन की कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 6 की कीमत 36,999 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। जबकि भारतीय बाजार में वनप्लस5टी के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है।