लखनऊ: लखनऊ में इनकम टैक्स की छापेमारी में 100 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है. रस्तोगी ब्रदर्स के घर और ऑफ़िस में 36 घंटों तक आयकर विभाग के अफ़सरों ने रेड किया. मंगलवार को ही छापेमारी शुरू हुई थी.
कारोबारी सोने ख़रीदने का कोई बिल नहीं दिखा पाए जिसके बाद इनकम टैक्स अफ़सरों ने 31 करोड़ रूपये क़ीमत के सोने के बिस्कुट और गहने ज़ब्त कर लिए.
कन्हैया लाल रस्तोगी और उनके छोटे भाई संजय ‘रस्तोगी एंड संस’ के नाम से हवाला और सर्राफ़ का कारोबार करते हैं. कन्हैया की पत्नी अनीता और उनके दोनों बेटे उमंग और तरंग रस्तोगी भी इस कंपनी में डायरेक्टर हैं.