शुक्रवार को लखनऊ में हुए एक एपल कंपनी के एरिया मैनेजर की हत्या तूल पकड़ते जा रही हैं।जहां इस मामले पर विपक्षी सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं सूबे के मुखिया रविवार को सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ जैसी घटना सरकार स्वीकार नहीं कर सकती है. मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।सीएम योगी ने कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मामले की जांच में तह तक जाएंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे. इससे पहले कांग्रेस ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है. राज बब्बर के इस्तीफे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र है। आपको बताते चले हत्याकांड के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।