रैली को संबोधित करने 24 फरवरी को गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी
24 फरवरी को फर्टिलाइजर मैदान में रैली को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त करने के लिए भारी भरकम फोर्स का इंतजाम किया गया है ।रैली से 2 दिन पहले ही एसपीजी यहां आ जाएगी ।एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक तीन घेरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा रहेगी ।पहले घेरे की कमान एसपीजी दूसरे की कमान सिविल पुलिस और तीसरे घेरे की कमान पीएसी के पास होंगी ।क्राइम ब्रांच के लोग सादी ड्रेस में भीड़ में लगाए जाएंगे ।इसके अलावा चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बल और पुलिस को तैनात किया जा रहा है ।जमीन के अलावा आसमान से सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे के अलावा हेलीकाप्टर की भी मदद ली जाएगी ।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांवों की खुफिया निगरानी अभी से शुरू हो गई है ।आईबी से लेकर तमाम खुफ़िया एजेंसी अभी से इलाके में अलर्ट हो गए है ।