गोरखपुर।
गोरखपुर जिले के खोराबार क्षेत्र में बहरामपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर चीतल प्रजाति के हिरण की क्षत-विक्षत लाश मिली है। आशंका है कि कुसम्हीं जंगल से भटक कर हिरण रेलवे ट्रैक पर पहुंचा होगा। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी हिरण का पोस्टमार्टम कराने की बजाय शव को रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूरी पर फेंक कर चले गए। चर्चा है कि इससे पहले इलके के दो लोग ग्रामीण हिरण की कीमती सींग उठा ले गए।
चर्चा है कि इलाके के ही दो लोगों ने शव को सबसे पहले देखा और हिरण की कीमती सींग उखाड़कर उठा ले गए हैं। ग्रामीणों ने हिरण की मौत की सूचना वन विभाग को दी। नियमत: वनकर्मियों को हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था लेकिन ग्रामीणों के सूचना देने पर अपेक्षाकृत काफी देर से पहुंचे वनकर्मियों ने पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी कराना जरूरी नहीं समझा। शव को वे रेलवे ट्रैक से उठाकर थोड़ी दूरी पर फेंकने के बाद वहां से चले गए। हिरण की सींग उखाड़कर उठा ले जाने की चर्चा इलाके में खूब सरगर्म है|