➡ कुशीनगर: ग्राम सभा के विकास कार्यों को लेकर प्रधान, सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, प्लेन कॉपी पर हस्ताक्षर को लेकर विवाद, नाराज लोगों ने घंटो बनाए रखा बंधक, पुलिस के आश्वासन पर किया गया मुक्त, दुदही ब्लाक के बड़हरा गांव का मामला।
➡ इलाहाबाद: डीजीपी ओपी सिंह का बयान- कानून व्यवस्था में सुधार है, संगठित गिरोह पर किया नियन्त्रण, हत्या जैसी घटनाओं पर तत्काल होती कार्रवाई, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी, सीएम ने 20 लाख के मुआवजे की घोषणा की है, इलाहाबाद की कानून व्यवस्था पर हो रही समीक्षा।
➡ नोएडा: फर्जी डिस्ट्रीब्यूटर शिप बेचने वाले अरेस्ट, पंतजलि के फर्जी डिस्ट्रीब्यूटर बनाते थे, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर बेचते थे डिस्ट्रीब्यूटर, सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की कर चुके ठगी, साईबर क्राइम टीम ने किया मामले का खुलासा।
➡ मेरठ: क्रांति दिवस पर मंत्री रीता बहुगुणा का विवादित बयान- देश की आजादी में रजवाड़े बने थे “विलेन”, रजवाड़े साथ देते तो 1857 में आजाद होता देश, हर तबका साथ था,केवल रजवाड़े अंग्रेजों के साथ थे, रजवाड़े सोचते थे हम बड़े हैं हमको क्या खतरा।
➡ बरेली: PWD अधिशाषी अभियंता गोविंद सागर वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप, अधिशाषी अभियंता के खिलाफ बदांयू MLA राधाकृष्ण शर्मा ने लिखा पत्र CM को लिखा पत्र, कमीशनखोरी, वित्तिय अनियमितता का आरोप, करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति एकत्र करने का भी आरोप , चहेते ठेकेदारों से मोटा कमीशन वसूलने का आरोप, अधिकारी का गैरजनपद ट्रांसफर करने का अनुरोध किया, मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने भी लिखा शिकायती पत्र, अधिशाषी अभियंता गोविंद सागर वर्मा के खिलाफ शिकायत, सीबीआई,एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच कराने की भी मांग की, बरेली प्रांतीयखण्ड में तैनात है अधिशाषी अभियंता गोविंद सागर।
➡ सहारनपुर: भीम आर्मी के सचिव वालिया की मौत का मामला, 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ दीपक राणा, शेर सिंह राणा, उद्देश राणा और नागेंद्र राणा पर केस दर्ज, देहात कोतवाली में 4 नामजद के खिलाफ केस, नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी, कल हुई थी सचिन वालिया की हत्या।
➡ उन्नाव: बम निरोधक दस्ता की टीम उन्नाव पहुंची, लखनऊ की संयुक्त टीम ने उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चेकिंग की, 7 सदस्यीय टीम BDS, GRP, RPF भी रही मौजूद, मेमो, झांसी पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की, जांच करने के बाद टीम वापस लखनऊ लौटी।
➡ बहराइच: मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे डाक बंगला, कैबिनेट मंत्री को नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर, मंत्री से मिलने नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी, अधिकारीयों की संवेदनहीनता पर भड़के राजभर, बड़ी जाति का कोई मंत्री होता तो अधिकारी दुम हिलाते, जातीय व्यवस्था का हो रहा हूं शिकार, पिछड़ी जाति का होने से नहीं मिलता सम्मान-राजभरहिस्सा और भागीदारी नहीं मिल रही है-राजभर।
➡ बस्ती: प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पहुंचे बस्ती, जिला योजना की बैठक में की शिरकत, कमिश्नर सभागार में जिला योजना की बैठक, सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर उप दुग्धशाला विकास अधिकारी को लगाई फटकार, मौखिक बजट मांगने पर अधिकारी को फटकारा।
➡ चंदौली: केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का बयान- राहुल के कर्नाटक जाने से बीजेपी को फायदा, जितनी बार कर्नाटक जाएंगे बीजेपी की सीट बढ़ेगी, सोनिया गांधी कितना बलिदान दिया सब जानते हैं।
➡ इलाहाबाद: इलाहाबाद में कुम्भ मेले की मीटिंग हुई, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, DGP ने की मीटिंग, प्रमुख सचिव नगर विकास,कमिश्नर, ADG जोन इलाहाबाद समेत अधिकारी रहे मौजूद, कुम्भ के ट्रैफिक प्लान का विशेष रखा गया ध्यान, 1087 सीसीटीवी की निगरानी में होगा कुम्भ मेला , सभी विभागों का कॉर्डिनेशन जरूर रखने के निर्देश, कुम्भ में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग।
➡ फिरोजाबाद: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- अधिवक्ता की हत्या बदमाशों की चुनौती है, सरकार अपराधियों से निपटने के लिए तैयार, हत्या के मामले में जल्द गिरफ्तारी होगी।
➡ अमेठी: राज्यपाल राम नाईक का बयान- अलीगढ़ विवि केंद्रीय विवि है, AMU मामले में राष्ट्रपति ने दखल ली है, राष्ट्रपति समस्या को सुलझा लेंगे, कानून व्यवस्था एक महत्वपूण विषय है, पहले से काफी सुधार है- राज्यपाल राम नाईक।
➡ शामली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का बयान- गठबंधन की प्रत्याशी गुंडों को संरक्षण देने वाली, गुंडों को संरक्षण देने वाले को प्रत्याशी बनाया, विपक्ष बीजेपी,योगी की लोकप्रयिता से घबराया।