रात 8:00 बजे की बड़ी खबरें

619

➡ दिल्ली: सीबीएसई ने दोबारा परीक्षा की तारीख तय की, 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को,10वीं के गणित का पेपर जुलाई में संभव, 10वीं की परीक्षा सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में होगी, सीबीएसई में 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हुए थे, जांच के बाद 10वीं की परीक्षा की तारीख तय होगी, यूपी में 10वीं की गणित की परीक्षा नहीं होगी, CBSE के यूपी के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर।

Advertisement

➡ दिल्ली: केंद्रीय नौकरशाही में संयुक्त सचिवों के तबादले, 8 आईएएस समेत 13 अफसरों के तबादले, यूपी के नीतिश्वर कुमार जल संसाधन में JS, IAS अनुराग अग्रवाल एमसीए में JS बने, चंद्रभूषण डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बने, आरआर पांडेय रेवेन्यू में जेएस बनाए गए, विनीत जोशी एमटीए के नए डीजी होंगे, रविकोटा आर्थिक मामलों के JS बनाए गए, बी. किशोर कृषि मंत्रालय में JS बने, ई. रमेश कुमार पशुधन विभाग में JS

➡ दिल्ली: NBCC के भ्रष्ट चेयरमैन को सेवा विस्तार मिला, अनूप कुमार मित्तल को NBCC के चेयरमैन बने रहेंगे, मित्तल पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार की FIR की है, प्रगति मैदान के 21 सौ करोड़ के ठेके में भ्रष्टाचार, सीबीआई के मुल्जिम को सेवा विस्तार का इनाम, NBCC केंद्र सरकार की रियल इस्टेट कंपनी है, दिसम्बर 2017 में मित्तल पर एफआईआर हुई थी, NBCC के चेयरमैन मित्तल पर भ्रष्टाचार का केस, आरोपों के बावजूद मित्तल का कार्यकाल बढ़ा।

➡ लखनऊ: सपा पर बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने साधा निशाना, भ्रष्टाचार का नाम जपना सपा की नीति, जनता का माल अपना सपा की नीति, बीजेपी सरकार में योजनाओं को गति मिली, विकास की गति देख विपक्षी दल घबराए, सीएम योगी को अधूरे प्रोजेक्ट मिले थे।

➡ लखनऊ: सरकारी खाद्यान फ्लोर मिल में देते पकड़ा गया, सरकारी खाद्यान की गाड़ी प्राइवेट फ्लोर मिल में, मोहनलालगंज में एसडीएम की टीम ने पकड़ा, एलडीएम ने सुबह मारा था छापा, शिव शक्ति फ्लोर मिल पर कार्रवाई।

➡ लखनऊ: शिक्षा मित्रों का लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, भारत समाचार शिक्षा मित्रों के साथ, शिक्षामित्र सालों से न्याय के लिए भटक रहे, शिक्षामित्रों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहा धरना प्रदर्शन, धूल भरी आंधी के बीच धरना प्रदर्शन जारी, 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन।