रात 10:00 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- संयुक्त निदेशक बीपी श्रीवास्तव का कारनामा, भ्रष्ट उपनिदेशक को बचाने में जुटे बीपी, विद्युत सुरक्षा निदेशालय पर भारी पड़े उप निदेशक, उप निदेशक शत्रुघ्न सिंह निदेशालय पर भारी, उपनिदेशक शत्रुघ्न सिंह के खिलाफ सबूत, सबूत के बावजूद नही हो रही कार्रवाई, समस्याओं से जुझ रहे निदेशालय के कर्मी.
➡लखनऊ- लेसा चीफ का ऑडियो वायरल, एक्सईएन पर दबाव बनाया जा रहा है,चेयरमैन का नाम लेकर बनाया जा रहा दबाव,एमडी के दबाव में नियम के खिलाफ जोड़ा गया, विधायक आवास दारुलशफा की बिजली जोड़ी गई, दारुलशफा पर लेसा का 6 करोड़ 12 लाख का बकाया है.
➡लखनऊ- 2016 में ISI एजेंट को सूचना देने का मामला,तरसेम लाल और सेना की गुप्त सूचना का मामला,सूचना पाकिस्तान को देने वाला सतविंदर अरेस्ट,सूचना देने वाला दादू जम्मू में गिरफ्तार, इनकी आर्थिक मदद मध्यप्रदेश का बलराम करता था,मदद करने वाला मध्यप्रदेश में गिरफ्तार हुआ था,इन दोनों प्रकरण में पाकिस्तानी हैंडलर वही था,प्रतापगढ़ के संजय,रीवा के उमाशंकर के संपर्क में था.