रवि किशन को रोड शो का कितना मिलेगा फायदा?
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन लगातार पूरे जिले भर में रोड शो कर रहे हैं वहीं उनको विरोधी यानी गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद भी लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए हैं। वहीं इससे अलग कांग्रेस इस दौड़ में शामिल नहीं दिखाई दे रही है। लगातार प्रत्याशियों के रोड शो से जनता भी असमंजस में है कि आखिर जीत होगी तो होगी किसकी?
दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन दोनों के भाग्य का फैसला आगामी 19 मई को होगा जब गोरखपुर की जनता उस दिन अपने मतों का प्रयोग करेगी और 23 मई नतीजे सामने आ जाएंगे कि आखिर गोरखपुर सीट से कौन जीता? जहां रवि किशन पर बाहरी उम्मीदवार होने का आरोप लग रहा है तो ये सवाल भी खड़ा होता है कि क्या लगातार कर रहे रोड शो और जनसम्पर्क से जनता का जनमत रवि किशन को मिलेगा?