रविवार से शुरू होंगी विवि की स्नातक प्रवेश परीक्षाएं

616

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षाएं रविवार 10 जून से शुरू हो रही हैं। स्नातक स्तरीय यह प्रवेश परीक्षाएं 13 जून तक चलेंगी। इसके बाद विवि परिसर में परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षाएं 18 से 26 जून तक चलेंगी।

Advertisement

10 जून से प्रारम्भ होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारियां अब आखिरी दौर में हैं। आज दिन भर परीक्षा संचालन से जुड़ी समितियां बैठकों और प्रबंधन के काम में व्यस्त रहीं। चूंकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पहली बार आयोजन हो रहा है और इसे गोरखपुर सहित 4 शहरों में आयोजित किया जा रहा है इसलिए विवि प्रशासन तैयारियों को लेकर सतर्क है।

10 जून को बीकॉम प्रवेश परीक्षा होगी। 11 जून को बीबीए तथा बीसीए की प्रवेश परीक्षा होगी। 12 जून को सुबह बीएससी गणित संवर्ग तथा शाम को बीएससी जीव विज्ञान संवर्ग की परीक्षा होगी। 13 जून की सुबह बीए तथा शाम को बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा होगी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो अजेय गुप्ता के मुताबिक चार शहरों के लिए 4 नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं । गोरखपुर में विवि के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो राजवन्त राव, देवरिया में बीआरडी पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ कमलापति, कुशीनगर में बुद्ध पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अमृतांशु शुक्ल तथा महराजगंज में जवाहर लाल नेहरू पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ पी सी पटेल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

परीक्षार्थी घर ले जा सकेंगे प्रश्न पुस्तिकाएं

प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका और अपने उत्तरों की कार्बन प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्हें सावधानी पूर्वक अपने ओएमआर की मूल प्रति जमा करनी सुनिश्चित करना चाहिए। परीक्षा में कैलकुलेटर,मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले आना प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री तथा नकल सामग्री पाए जाने की दशा में अभ्यर्थी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।