रकहट क्रय केंद्र पर पड़ा है धान,गेहूं की खरीददारी ठप
गोरखपुर- रकहट क्रय केंद्र पे गोदाम में पहले से पड़े धान की वजह से गेहूं की खरीद को ठप कर दिया गया है।
Advertisement
सचिव वीरेंद्र निषाद का कहना है कि धान में मिल कटौती करने को कह रही है जिसकी वजह से गोदाम खाली नहीं हो पा रहा है छोटे किसानों की खरीदारी की जा रही है फिलहाल बड़े किसानों की खरीदारी अभी ठप पड़ी हुई है अब यह उच्च अधिकारियों को सोचना होगा कि धान की व्यवस्था कहां पर की जाए।
वैसे अन्य क्रय केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था नहीं है किसान चाहे तो वहां अपना गेहूं बेच सकते हैं रकहट गोदाम पर 6.50 कुन्टल गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि गोदाम में 172 कुंटल धान पढ़ा हुआ है और 15 से 16 लोगों की खरीद की जा चुकी है लेकिन किसी को पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है लगभग 500बोरी पड़ी है।