उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले जेल कर्मियों और सूबे की जेलों में बंद कैदियों को बड़ी सौगात दी है। जेल कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया तो वहीं कैदियों के लिए जेल की कैंटीन में दैनिक उपयोग की 20 सामाग्रियों के बिकने को भी मंजूरी दे दी गयी है। जेल वार्डन के 501 खाली पदों पर 472 पुरुष और 33 महिला वार्डनों को प्रमोशन दिया गया। इसके अलावा सरकार ने कैदियों और बंदियों को बड़ा तोहफा देते हुए जेल के कैंटीन में दूध,दही, मट्ठा,नमकीन, बिस्किट समेत 20 सामानों को बेचने की अनुमति दी है. इससे अब कैदियों को दैनिक उपयोग के सामानों के लिए होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी.
जेल कैंटीन में मिलेंगे ये सब सामग्रियां..
दही/लस्सी दूध / मट्ठापैक्ड बिस्कुटपैक्ड नमकीनटूथपेस्ट टूथब्रशपैक्ड अचारसाबुनसरसों /नारियल का तेल ब्रेड /बनबनी हुई चायबूट पॉलिशचप्पल /जूतारुमाल/ तौलिया/ गमछा मच्छर क्वायललैया/चनाचनाघीपैक्ड लइया/चना