योगी की रैली में फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा,पानी ना मिलने से तोड़ डाली कुर्सियां

1323
यूपी के सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के लिए 28 मई को उपचुनाव होने हैं जिसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम प्रचार प्रसार के लिए अंबेहटा पीर में रैली करने गए थे।परन्तु इतनी भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया।कार्यकर्ताओ का आरोप हैं कि इतनी गर्मी में पानी का कोई इंतजाम नहीं था बार बार जिम्मेदारों से कहने के बावजूद भी इंतजाम नहीं हुआ जिसके बाद कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूट पड़ा और रैली में रखी गयी कुर्सियों को तोड़ने लगे।जिसके बाद जैसे-तैसे रैली स्थल पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने भीषण गर्मी में बीजेपी नेताओं से पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की थी लेकिन शुरू से आखिर तक पानी नहीं मिला। आसमान से बरस रही गर्मी में पानी के बिना तड़प रहे थे हलक सुख गये थे। हालत ये हो गई थी कि कुछ को चक्कर भी आने लगे थे।एक तरफ बीजेपी नेता मंच से बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, दूसरी ओर भीड़ पानी के लिये तरसती रही। इतना ही नहीं रैली खत्म होने पर कुछ लोग पार्टी के झंडे भी उतार ले गये। आपको बता दें कि मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर के अम्बेहटा पीर में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिये चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। अपने नेताओं के बुलावे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सुनने के लिये समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सुबह से रैली स्थल पर पहुंच गये थे।परन्तु इतनी गर्मी में पानी का इंतजाम ना होने की वजह से कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूट पड़ा और कुर्सियां तोड़ डाली।