गोरखपुर।
ऐसे तो कहने को गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का शहर हैं पर यहां के हालात कैसे हैं ये कल रात हुई बारिश ने दिखा दिया।कल रात हुई बारिश ने शहर के सभी मोहल्लों को जलमग्न कर दिया शायद ही कोई इलाका हो जो बचा हो।
नगर निगम द्वारा किया गया सभी वो वादा जिसमें ये कहा गया कि शहर के सभी नालों की अच्छे से सफाई हो गयी हैं और अब लोगों को बारिश में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा जूठा साबित हुआ। खुद मेयर सीताराम जायसवाल के मोहल्ले में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ हैं।नालो की सफाई सिर्फ कागजो में हो कर रह गयी अधिकारीयो की मीटिंग में झूठी जानकारी दी जाती रही और बारिश होने पर पूरा शहर जलमग्न हो गया।पानी का बहाव नही होने से पानी घरो में घुस गया।