गोरखपुर।
कहा जाता है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है यहाँ बच्चो को शिक्षा दी जाती है मगर सोचिये उसी शिक्षा के मंदिर में बच्चों की जगह नशेड़ियों और जुवारी जमावड़ा लगा ले तो क्या होगा? फोटो में दिख रहा है विद्यालय मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर की है, जोकि गोरक्षनाथ के दुर्गाबाड़ी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल दुर्गाबाड़ी पर है।
ऐसा लगता है जैसे इस स्कूल का कोई रखवाला नहीं है तभी तो शाम होते ही यहाँ जुवारी और नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. आये दिन इस इलाके में मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती है मगर प्रशासन इन सब से बेखबर है. ें लोग को देख कर ऐसा लगता है जैसे मानो इन लोगों ने जमीन अपने नाम करवा ली हो और वहां मस्ती काट रहे हो. स्कूल के अंदर तमाम जगहों पर आपको शराबो की बोतले दिख जाएगी. स्थिति देख कर आप अंदाजा लगा सकते है इससे स्कूल प्रबंधन रूबरू है पर ना जाने किस कारण वो मौन धारण किये हुए है. हालाँकि इस मुद्दे पर हमारी टीम ने ,विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र प्रताप से बात करने की कोशिश की पर उनका मोबाइल बन्द मिला,सोचने वाली बात है अगर सीएम सिटी में ही ऐसी लापरवाही सामने आएगी तो ना जाने प्रदेश के और स्कूलों का क्या होगा.