यह कोई मॉल नही, आलमबाग का बस अड्डा है

619

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आलमबाग बस अड्डा प्रदेश के सबसे हाइटेक बस अड्डों में शुमार होने जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सबसे हाईटेक बस अड्डा तैयार किया गया है। यात्रियों की प्रत्येक सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बस अड्डे को को अड्डे को को तैयार किया गया है। 12 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बस अड्डे को जनता को समर्पित करेंगे.

Advertisement

235 करोड़ की लागत से बने इस बस अड्डे में 125 कमरे का लग्जरी होटल, 6 स्क्रीन सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. परिवहन विभाग के कमिश्नर पी गुरुप्रसाद ने बताया कि यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने आलमबाग बस अड्डे को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है।

इसके बाद इसमें 1000 नई बसों को भी जोड़ा जाएगा. वहीं 235 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर बने प्रदेश के पहले बस अड्डे में 125 कमरों का लग्जरी होटल, 6 स्क्रीन का सिनेमाहाल, शॉपिंग मॉल से लेकर पार्किंग की शानदार व्यवस्था की गई है.