Home न्यूज़ मौसम विभाग ने चेताया,अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ हो...

मौसम विभाग ने चेताया,अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ हो सकती भारी बारिश

गोरखपुर।

पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे शहरवासियों को मिल सकती है बड़ी राहत ,मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ हो सकती है तेज बारिश।।धूलभरी आंधी के बाद मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद प्रशासनिक अमला चैकन्ना हो गया है। बाढ़ क्षेत्रों में खास अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर सहित पूर्वी यूपी में भारी बारिश और बिजली की आशंका जताई गई है। 14 जुलाई तक लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version