मौसम विभाग ने किया अलर्ट,पूर्वी यूपी में हो सकती हैं लगातार बारिश..

554

उत्तर प्रदेश में मानसून का दौर जारी हैं प्रदेश के तमाम शहरों में बारिश हो रहे।बारिश के चलते जन-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।कहीं बाढ़ के चलते फसलें खराब हो रहीं हैं तो कहीं लोग गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।आपको बताते चले कि मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार,7 और 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जमकर भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज देखते हुए विभाग का कहना है कि आने वाले 15 दिनों तक कोई बदलाव नहीं होने वाला है. आए दिन रुक-रुक कर भारी बारिश लोगों को परेशान करती रहेगी. लगातार बारिश के चलते यूपी के कई जिलों के तापमान में खासी कमी आई है।

Advertisement