मोरारी बापू के आयोजकों को अधिकारियों नें लगायी क्लास बोले पहले पैसे दो

485

गोरखपुर: चंपादेवी पार्क में 5 से 13 अक्टूबर तक चले राम कथा वाचक मोरारी बापू का कार्यक्रम खत्म होने के तीन दिन बाद भी जब आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल चंपादेवी पार्क का किराया नहीं जमा किया तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शामियाना आदि का सामान ले जाने से रोक दिया। इसके बाद हरकत में आए आयोजन समिति के सदस्यों ने बृहस्पतिवार की देर शाम पार्क के नौ दिन के किराये के तौर पर 3.18 लाख रुपये जमा किये, जिसके बाद प्राधिकरण ने शामियाना का सामान ले जाने की अनुमति दी।

Advertisement

हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार चंपा देवी पार्क में किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए जीडीए नें 50 हजार रुपये सिक्योरिटी फीस जमा के रूप में जमा करना होता है साथ ही रोजाना के किराये के तौर पर 30 हजार रुपये अलग से जीडीए मे जमा कराए जाते हैं।

9 दिन तक चले मोरारी बापू के कार्यक्रम का किराया कार्यक्रम समिति के सदस्यों ने जब जमा नही किया तो जीडीए के अधिकारियों ने पार्क से शामियाना का सामान ले जाने से रोक दिए, जिसके बाद आयोजनों ने बृहस्पतिवार शाम को 3.18 लाख किराए के तौर पर जमा किये।