मिशन कायाकल्प कार्यशाला का हुआ आयोजन

535

महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक सभागार मे सोमवार को खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं एडीओ पंचायत की उपस्थिति में मिशन कायाकल्प से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई

Advertisement

इस बैठक में ग्राम प्रधान ,ग्राम सचिव एवं प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में विकास के लिए आये धन को सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विकास कराना है। इसमे विद्यालय में खराब पड़े हैंडपंप एवं छतीग्रस्त विद्यालय के टूटे हुए भाग को रिपेयरिंग करना, शौचालय निर्माण, ब्लैकबोर्ड निर्माण आदि सभी कार्यो को प्राथमिकता के तौर पर करना है।

जहाँ भी किसी ग्रामप्रधान को या सिकरेट्री को कोई परेशानी हो तो इस कार्यशाला में अधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करावे। उसका निदान तुरन्त कराया जाएगा।

इसी अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि ग्रामसभा के विकास निधि में आए पैसे से सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जो भी कमी होगी उसको कराया जाएगा।