Home न्यूज़ मानवीय मूल्यों को बढ़ाने में सहायक होती हैं पुस्तकें : डा• संतोष...

मानवीय मूल्यों को बढ़ाने में सहायक होती हैं पुस्तकें : डा• संतोष कुमार सिंह

गगहा: शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को राधिका महाविद्यालय करवल-मझगांवा में “पढ़ो गोरखपुर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में जब हम अपने पढ़ाई-लिखाई को लेकर तनाव ग्रस्त हो जाते हैं तो ऐसे समय में कोर्स से इतर रचनात्मक पुस्तकें हमें नई राह दिखाती हैं। ये पुस्तकें हमारी जानकारी को बढ़ा तनाव कम करती ही हैं,साथ ही हमारे मानवीय मूल्यों को भी बढ़ाने में कारगर साबित होती हैं।

शासन की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय में प्रत्येक महीने के प्रथम कार्य दिवस पर छात्रों को रचनात्मक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र मिश्र, पंकज मिश्र, दिनेश सिंह प्रिंस गुप्ता, मुबीन, नीरू सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version