महिला ने दुकानदार को चकमा देकर उड़ाए लाखों के जेवर

362

गोरखपुर।

Advertisement

चोर की ना कोई जात होती हैं ना धर्म,वह पुरूष भी हो सकता है या महिला भी,हम ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योंकि पीपीगंज क्षेत्र में जो घटना हुई हैं वो हम सभी को सोचने पर मजबूर कर देगी।मामला गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जेपी जेवेलर्स का हैं जहां एक बुरखा पहनी महिला ने जेवर देखने के बहाने दुकान से लाखो के जेवर भरे डब्बे को चुरा लिया फिर आराम से हुई फरार हो गयी।दुकानदार को ख़बर लगते ही उसने पुलिस में सूचना दी जिसके बाद पुलिस आकर दुकान में लगे सीसीटीवी जांच की जहां महिला चोरी करते हुए साफ देखी जा सकती है।पुलिस महिला की तलाश में कर रही हैं।