महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी के रेप पर दिए बयान को पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय ने बताया सही…

1454

गोरखपुर।

Advertisement

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व गोरखपुर की पूर्व मेयर अंजू चौधरी के विवादित बयान को गोरखपुर की ही पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय ने सही बताया हैं।आपको बताते चले कि अंजू चौधरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के मामले में तीन तरह के दंड दिए जाने चाहिए इनमें पहला दंड होना चाहिए जो भी आरोपी हो उसको चौराहे पर फांसी की सजा दे दी जाए।दूसरा आजीवन कारावास की सजा हो या फिर ऐसा दंड दिया जाए कि ऐसे लोग फिर पुरुष रह ही ना जाए। क्योंकि मेरा मानना है कि आज नहीं तो कल सरकार इन चीजों पर जरूर ध्यान देगी. आपको मिडिल ईस्ट में इतना सख्त कानून है कि अगर चोरी करते कोई पहली बार पकड़ा जाता है तो बीच चौराहे पर उसके दोनों हाथ काट दिए जाते हैं. यही वजह है कि वहां पर चोरी अपहरण जैसा कोई भी अपराध नहीं होता है अगर किसी को चौराहे पर सजा दी जाती है तो लोग डरते हैं और अगर पहले के समय में भी इस तरह की सजा का प्रावधान रहा है।इसलिए अपराध इतने नहीं थे क्योंकि लोग डरते थे. आज चीजें काफी ढीली हो गई हैं. सरकार और कोर्ट की तरफ से लेकिन योगी सरकार सबको टाइट करके रखे हुए हैं।“गोरखपुर लाइव” से बातचीत में पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय ने अंजू चौधरी के इस बयान को सही ठहराया उन्होंने कहा महिलाओं के सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाया जाना चाहिए।हालांकि धारा 377 के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं बोला और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इसपर जो भी फैसला सुनाया हैं उसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए।