महाष्टमी व महानवमी व्रत का निर्णय
गोरखपुर: महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के संस्थापक- पंडित अयोध्या पाण्डेय व प्रवर्त्तक ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय के अनुसार 6 अप्रैल से आरम्भ हुए चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा की नौ रूपों का पूजन विधि विधान से किया जाता है लेकिन इस बार नवरात्रि का पर्व ८ दिवस का जिसकी वजह से महानिशा पूजा शुक्रवार को रात्रि काल मे की जाएगी व जो लोग प्रतिपदा व अष्टमी का व्रत करते है उनका व्रत महाष्टमी व महानवमी का व्रत शनिवार 13 अप्रैल को किया जाएगा।
इस वर्ष वासन्तिक नवरात्र 8 दिवस का ही है जिसमे नवमी तिथि का क्षय है अतः शनिवार को प्रातः 08:16 के बाद नवमी तिथि लगेगी जो रविवार को प्रातः 06:00 बजे तक ही है।
अतः पूर्णाहूति व कुमारी कन्यायों का पूजन शनिवार को प्रातः08:16 के बाद करने का विधान है।कुमारी कन्याओं के पूजन का माहात्म्य…शास्त्रों में 10 वर्ष तक की ही कन्या को कुमारी कहा गया है अतः 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की ही कन्या होनी चाहिए साथ में 1 बालक बटुक के रूप उनका भी पूजन अवश्य करना चाहिए।