Home न्यूज़ मस्ती और धमाल के साथ हुआ फैशनिस्टा ऑफ़ गोरखपुर का ऑडिशन

मस्ती और धमाल के साथ हुआ फैशनिस्टा ऑफ़ गोरखपुर का ऑडिशन

रविवार को बेला पब्लिक स्कूल में फैशनिस्टा ऑफ़ गोरखपुर के ऑडिशन का आयोजन हुआ। इस ऑडिशन में न सिर्फ गोरखपुर बल्कि आसपास जिले के हुनरमंद उन्हें भी अपने टैलेंट का जलवा दिखाया। इस ऑडिशन में आकर प्रतिभागी काफी खुश नजर आ रहे थे आखिर उनको अपना टैलेंट दिखाने का एक मंच जो मिल रहा था।

यह कार्यक्रम श्री आश्रय कल्प सेवा समिति की प्रबंधक चंचला शुक्ला, संग मंजू मिश्रा एवं आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा संचालित हुआ।

इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई सुगम सिंह (Indian model of year), अराइना गौतम (प्राची मिश्रा Elite model of year 2018) , कार्तिके सिंह कौसिक,एवं प्रिया मिश्रा के ने।

Exit mobile version