मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किये जा रहे हैं सकरात्मक प्रयास

369

गोरखपुर में मतदाताओं को उनके मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विजयेंद्र पांडियन के दिशा निर्देश में जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ने गोरखपुर के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन गोरखपुर को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी हैं गोरखपुर नगर निगम के 70 वार्डों में नुक्कड़ नाटक कर गोरखपुर शहर में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए लोगो को जागरूक कर रही हैं। इन नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को उनके मत की महत्ता को भी बताया जा रहा है।

Advertisement

*अगर मतदान के दिन आपकी उंगली पर स्याही का निशान ना हो,*
*तो अगले पांच साल तक,आपको किसी के ऊपर उंगली उठाने का अधिकार नही है।*

एक मतदाता की और उसकी मतदान की अहमियत उसके देश और राष्ट्र के लिए बहुत ही उपयोगी होता है,इस तरह की इतिहास पूरे विश्व व आप के आसपास मे देखने को मिलता रहता हैं,

मतदान अवश्य करें*

क्योंकि,
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना और हिटलर युग (तानाशाही) की शुरुआत हुई

क्योंकि,
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे