Home न्यूज़ भिटौली के पास नारायणी नहर का पुल टूटने से आवागमन बंद, लोगों...

भिटौली के पास नारायणी नहर का पुल टूटने से आवागमन बंद, लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

महाराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा गगराई के पास नारायणी नहर पर पिछले लगभग 10 महीने से पुल टूटा है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता का इस पुल से आवागमन बाधित है जिससे इस क्षेत्र की जनता का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। ग्रामीणों ने बैनर पोस्टर लगाकर इस बार मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

बताते चलें कि क्षेत्र की जनता ने जिसमें गंगराई, सिसवा मुंशी, लक्ष्मीपुर खास, बेलवा, जमुनिया, रघुनाथपुर आदि गांव की जनता का इस पुल से रोज का आना जाना लगा रहता है ,पुल टूटने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है, जिससे इस क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोग को चक्कर काटकर भिटौली जाना पड़ता है। इस बात की सूचना संबंधित विभाग को दिया गया लेकिन विभाग ने केवल आश्वासन ही दिया काम कुछ नहीं हुआ, विभाग के इसी उदासीनता के कारण क्षेत्र की जनता ने बैनर पोस्टर लगाकर इस बार मतदान नहीं करने का बैनर पोस्टर लगाकर मतदान का विरोध करना शुरू कर दिया है। जनता का कहना है कि इस बात की सूचना स्थानीय विधायक एवं सांसद से भी की गई है ,जनप्रतिनिधियो के रुचि ना लेने के कारण इस बार जनता ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है अब देखना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेता है।

Exit mobile version