भारी बारिश के बाद इलाहीबाग स्थित ज़फर कॉलोनी में भरा पानी..

1355

गोरखपुर।

Advertisement

मोहम्मद हैदर

भारी बारिश के बाद गोरखपुर के इलाहीबाग स्थित बहादुर शाह ज़फर कॉलोनी में घुटने तक पानी भरा भर गया है, जिससे जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।आलम यह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है और दुपहिया वाहन ले जाने में बहुत समस्या हो रही है।वैसे तो बारिश के मौसम में यहाँ मामूली जल-भराव आम सी बात है मगर सोमवार सुबह से लगातार हो रही तेज़ बारिश से हालत बद से बदतर हो गए है।रविवार को रूक-रूककर बारिश होने के बाद आज पूरा दिन बारिश होने से यहाँ के स्थानीय निवासियों को तमाम तरहों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वैसे, जैसा मौसम का मिजाज़ है उससे इस बात कि कम ही संभावना है कि आने वाले 2-4 दिनों में लोगो कि समस्या कम होगी।