Home देश दुनिया भारत में आ गए अभिनंदन

भारत में आ गए अभिनंदन

भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंचे आपको बता दें कि पिछली दिनों हुई भारत की तरफ से हुए एक ऑपरेशन में उनका विमान एलओसी क्रॉस कर पकिस्तान में पहुंच गया था जिसके बाद पाकिस्तान सेना द्वारा अभिनंदन को कैद कर लिया गया था पकिस्तान द्वारा की गयी इस हरकत के बाद पुरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ रोष था लगातार बढ़ रहे दबाव के बाद डर कहिये या कुछ और पाकिस्तान को हमारे जांबाज पायलट को रिहा करना पड़ा,, पाक के पीएम इमरान खान ने संसद में ये साफ़ कर दिया था कि आज यानी शुक्रवार को पाक भारत के पायलट को वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा करेगा,, अब जबकि पूरा देश अभिनंदन के अभिनंदन के लिए वाघा बॉर्डर पर इकठ्ठा है तो सभी को उस पल का इंतजार है कि हमारा अभिनंदन सकुशल अपने वतन आएं फ़िलहाल अभिनंदन अभी पाक में ही है उन्हें कुछ देर में वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा जायेगा.

Exit mobile version