भाभी को बहला फुसलाकर भगा ले गया देवर,पति ने दी तहरीर

934

परतावल

Advertisement

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतावल टोला बरियरवा में एक मनचला देवर अपनी भाभी को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और भाभी को लेकर फरार हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा परतावल के टोला बरियरवा निवासी ओमप्रकाश ने श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार को लगभग शाम सात बजे मेरे चाचा का लड़का रामभवन कन्नौजिया ने हमारी पत्नी बंदना को अपने जाल में फसा लिया और बहला – फुसलाकर भगा ले गया।

हम लोगो ने काफी खोजबीन किया परन्तु उन लोगो का कही कोई सुराग नही मिला । जिसके बाद फोन करके मैं डायल 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया।
जब इस सम्बंध में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा ।