भाजपा ने दी सुभाष यदुवंश को युवा मोर्चा की जिम्मेदारी

1569
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने सुभाष यदुवंश को प्रदेश युवा मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया है । इसके पहले सुब्रत पाठक प्रदेश अध्यक्ष थे ।उनके मनोययन पर बस्ती के नगर मंत्री अलोक सरकारी ने कहा की सुभाष यदुवंश के अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी और वह संघठन को एक नयी दिशा देंगे ।

Advertisement

इस नियुक्ति के पीछे भाजपा को पिछड़े वोटो को सहेजने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पिछले दिनों प्रेदश सरकार के ‘कथित मुठभेड़’ में जाति विशेष को निशाना बनाये जाने के आरोप लगे हैं। माना जा रहा है कि यह नियुक्ति उसी डैमेज को कंट्रोल करने का प्रयास है।

Advertisement

Advertisement