भाजपा नेता कबीर तिवारी हत्या कांड का हुआ खुलासा,पुलिस ने बतायी हत्या की वजह
बस्ती:बहुचर्चित एपीएनपीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता कबीर तिवारी हत्या कांड में मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्या के उद्देश्य का खुलासा किया गया है।
प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने वर्चस्व के लिए हत्या होने का कारण बताया। दरअसल बीजेपी नेता कबीर तिवारी और भाजयुमो के जिला मंत्री अभिजीत सिंह खुद को जिले में युवाओं के बड़े नेता के रूप में स्थापित करना चाहते थे और वह इसके लिए लगातार एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास भी करते,जब अभिजीत अपने प्रतिद्वंदी कबीर के आगे खुद को नीचा समझने लगा तो उसने एक खौफनाक साजिश रची, दो पढ़ने वाले युवा लड़को को मोटिवेट किया कि तुम लोग को नाम कमाना है तो कबीर की हत्या कर दो, फिर क्या था 17000 में 3 असलहे खरीदे गए और अनुराग व अभय को असलहों की ट्रेनिंग दी गयी फिर 9 अक्टूबर को हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि हत्या में शामिल अनुराग तिवारी और अभय तिवारी को मौके से गिरफ्तार किया गया, विवेचना में मन्नू पांडेय उर्फ प्रशांत को एक असलहा और चार कारतूस के साथ नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर बंधे से गिरफ्तार किया, जबकि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री व मुख्य साजिशकर्ता अभिजीत सिंह को एसटीएफ ने पकड़ा और आज जेल भेज दिया, मृतक के पिता की दी हुई तहरीर में कुल 08 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,302 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मौके से पकड़े गए अभय व अनुराग को धारा 3/25आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ।