भसपा विधायक रामानंद बौद्ध समेत 138 पर अभद्रता, लूट और आगजनी का केस, फिर भी नही हो रही गिरफ्तारी

590

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बरडीहा में शनिवार को हुए आगजनी के मामले में भारतीय समाज पार्टी के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध समेत 138 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज तो किया है लेकिन गिरफ्तारी नही किया गया है।

Advertisement

दबंग विधायक के 78 नामजद गुंडो और 60 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ की कार्रवाई तेज करने का मात्र दिखावा कर रही है।
मामला जगदीशपुर बरडीहा का है। बरडीहा निवासी पूर्व न्यायाधीश के पुत्र संतोष पाण्डेय का कसूर इतना था कि वह विधायक दबंगई के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विधायक के गुंडों द्वारा जमीन कब्जा किया जा रहा था, तनाव देख पुलिस प्रशाशन अपने कांस्टेबल और राजस्व कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची, जहां विधायक के गुंडों ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर घातक हमला कर दिया जिसमें SO सहित दो कांस्टेबल व राजस्व विभाग के एक अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए।

इस दौरान बरडीहा निवासी संतोष पांडेय ने विधायक के दबंगई को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले को संज्ञान में लेने की सिफारिश की,जिसके बाद बेखौफ दबंग विधायक रामानंद बौद्ध के गुंडों ने पूर्व जज के घर मे घुसकर आग लगा दिया उसके बाद गुंडों नें जज के परिवार की महिलाओ के साथ भी अभद्रता किया।

यह पहला मामला नहीं है जब कोई विधायक अपने पद के नशे में इस अभद्रता पर उतर जाए। लोकतंत्र में मानो यह मामूली बात ही गयी है जिसे आम जनता बर्दाश्त कर रही है।

आपको बता दें इससे पहले भी दबंग माफिया विधायक पद के नशे में क्षेत्र के अन्य लोगो की सम्पत्ति को हथियाने के लिए अपने गुंडों को भेजकर मार पीट कर उनकी आवाज दबवाई है।